Anil Kapoor और Ranveer Singh ने ‘नाच पंजाबन’ गाना पर किया डांस, वीडियो वायरल
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के ‘नाच पंजाबन’ गाने पर रणवीर सिंह के साथ डांस किया है। वरुण धवन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो का गाना नाच पंजाबन रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अनिल कपूर और रणवीर सिंह ने फिल्म‘जुग जुग जियो’के‘नाच पंजाबन’गाना पर डांस किया है। डांस वीडियो में रणवीर प्रिंटिड ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं। वहीं अनिल ग्रे सूट के साथ कलर फुल शर्ट में नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
दोनों कलाकारों की एनर्जी देखने लायक है। रणवीर और अनिल आखिरी बार फिल्म‘दिल धड़कने दो’में साथ नजर आए थे। राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म‘जुगजुग जियो’की कहानी एक पंजाबी फैमिली के दो कपल के बीच तीखी नोकझोंक पर आधारित है, जिसमें दोनों ही तलाक के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएंगे। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 के बैनर तले बनी यह फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।