Breaking : भोआ के illegal माइनिंग मामले में क्रशर मालिक Sunil Kumar के खिलाफ FIR दर्ज, पूर्व MLA Joginder Pal की गिरफ़्तारी की भी सूचना
भोआ के illegal माइनिंग मामले में क्रशर मालिक सुनील कुमार के खिलाफ तारागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जबकि पूर्व विधायक जोगिन्दर पाल की गिरफ़्तारी की भी सूचना है। बरामद साक्ष्य कृष्णा वॉश स्टोन क्रशर किदी खुर्द तारागढ़ जिला पठानकोट के नाम से पंजीकृत एक पोकलेन जेसीबी था। जांच के दौरान पता चला कि उक्त स्टोन क्रशर जोगिंदर पाल के नाम से पंजीकृत है, जिसका 50 प्रतिशत हिस्सा है।