खेलो इंडिया भारोत्तोलन लीग में चानू को स्वर्ण, नए रिकॉर्ड से चूकी
नगरोटा बागवान: ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने पहली खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन लीग टूर्नामैंट में स्वर्ण पदक जीता, लेकिन स्नैच में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड नहीं बना सकी। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता चानू ने 191 किलो (86 और 105 किलो) वजन उठाया।
ज्ञानेश्वरी देवी (170 किलो) दूसरे और एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में 45 किलो की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता झिल्ली डालाबेहरा (166 किलो) तीसरे स्थान पर रही। चानू ने शुरुआत 86 किलो वजन उठाकर की, लेकिन दूसरे और तीसरे प्रयास में 89 किलो वजन नहीं उठा सकी। उनका सर्वश्रेष्ठ निजी रिकॉर्ड 88 किलो का है जो उन्होंने 2020 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान उठाया था।