राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की 37 सदस्यीय एथलैटिक्स टीम की अगुआई करेंगे नीरज चोपड़ा
नई दिल्ली: भारतीय एथलैटिक्स महासंघ (ए.एफ.आई.) ने वीरवार को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत की 37 सदस्यीय एथलैटिक्स टीम की घोषणा की जिसकी अगुआई ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा करेंगे। चयन समिति ने उम्मीद के मुताबिक खिलाड़ियों का चयन किया है और किसी भी हैरान करने वाले नाम को टीम में जगह नहीं मिली है।
ए.एफ.आई. की चयन समिति द्वारा चुनी गई 37 सदस्यीय टीम में 18 महिला खिलाड़ी हैं जिसमें स्टार धाविकाएं हिमा दास और दुती चंद भी शामिल हैं जिन्हें महिला चार गुणा 100 मीटर रिले टीम में जगह दी गई है। चयनकर्त्ताओं ने पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का भी चयन किया है। हाल में आठवीं बार अपना 3,000 मीटर स्टीपलचेज राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले अविनाश साब्ले और पिछले महीने दो बार 100 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाली ज्योति याराजी को भी टीम में जगह मिली है।