Maharaja Ranjit Singh की बरसी के मौके पर SGPC को प्राप्त हुए पाकिस्तान के वीज़े, 21 जून को 266 तीर्थयात्री जाएंगे Pakistan
अमृतसर: महाराजा रणजीत सिंह की बरसी के मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को 266 तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान भेजने का वीजा मिल गया है। ये जत्था 21 जून को पाकिस्तान के लिए रवाना होने वाला है।
शिरोमणि कमेटी मीडिया के उप सचिव ने दी जानकारी कि 277 तीर्थयात्रियों को महाराजा रणजीत सिंह की बरसी के अवसर पर गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर में समारोह में भाग लेने और वहां स्थित अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए पासपोर्ट वीजा के लिए भेजा गया था, जिनमें से 266 को वीज़े मिल चुके है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास ने 11 तीर्थयात्रियों के नाम काट दिए हैं। रामदास के मुताबिक, जत्था 21 जून को एसजीपीसी कार्यालय से निकलकर 30 जून को वापिस लौटेगा।