CM Mann ने की Kabul Gurdwara Attack की कड़ी निंदा, PM Modi और विदेश मंत्रालय से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपील की
चंडीगढ़ : सीएम भगवंत मान ने काबुल में हुए गुरुद्वारे पर हमले की कड़ी निंदा की है और दुःख व्यक्त किये है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, काबुल के गुरुद्वारा करता परवान में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। भक्तों पर गोलियां चलने की खबरें सुनी हैं, मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। मैं काबुल में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय से आग्रह करता हूं।
Strongly condemn the attack at Gurudwara Karte Parwan in Kabul. Have heard reports of shots being fired at devotees, I’m praying for everyone’s safety. I urge PM @narendramodi ji and @MEAIndia for immediate assistance to ensure the safety of minorities in Kabul.
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 18, 2022