Kabul Gurdwara Attack : MP Gurjeet Aujla ने जताया दुःख, भारत सरकार से काबुल के सिख भाईचारे की सुरक्षा की अपील की
चंडीगढ़ : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा करते परवान पर आज आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। आतंकियों ने यहां कई धमाके किए और लगातार गोलियां चलने की आवाजे भी सुनाई दे रही थी।
वही अफगानिस्तान गुरदुआरा हमले पर सांसद गुरजीत सिंह औजला की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि गुरद्वारे पर हमला एक बहुत ही दुखद घटना है। इस हमले में जान माल का बहुत नुकसान हुआ है, जिसका अभी तक अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत वहां की सरकार से बातचीत करे और घटना की जानकारी ले और वहां के सिख भाईचारे की जान माल की सुरक्षा की जाये।