काबुल के गुरुद्वारे पर आतंकी हमलाः सांसद Raghav Chadha ने जताई चिंता, केंद्र सरकार से की ये अपील
काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा करते परवान पर आज आतंकवादियों ने भीषण हमला किया। सिख गुरुद्वारे के आसपास के इलाके में गोलियों से दहश्त फैल गई। विस्फोट की वजह से आसमान में धुंआ देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो धमाके हुए हैं। वही इस हादसे में कई लोग जख्मी हुए है और 1 की मौत की खबर सामने आई है।
सांसद राघव चड्डा ने इस हादसे पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद सिख समुदाय इस तरह के घातक हमलों बढ़ गए है। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वहां सिखों बहनों और भाईयों को सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए।
Disturbing news emanating from Kabul where militants have attacked Karte Parwan Gurdwara Sahab.Sikh community has become more vulnerable to such deadly attacks after Talibans took over.Indian Gov must ensure safety & successful evacuation of our Sikh brothers/sisters under seize. pic.twitter.com/7yjtRMuyC8
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) June 18, 2022