Agneepath Protest: Rahul Gandhi का केंद्र पर हमला, कहा- 8 सालों से लगातार सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का किया अपमान
नई दिल्लीः एक तरफ जहां पूरे देश में नौजवान ‘अग्निपथ’ योजना का कड़ा विरोध कर रहे है। वही विपक्ष ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। इसी बीच कांग्रेस ने राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।
8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है।
मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे।
ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2022