काबुल के गुरुद्वारे पर हमलाः BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता RP singh ने PM Modi से तत्काल हस्तक्षेप के लिए किया अनुरोध
नई दिल्लीः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा करते परवान पर आज आतंकवादियों ने हमला किया। सिख गुरुद्वारे के आसपास के इलाके में गोलियों से दहश्त फैल गई। विस्फोट की वजह से आसमान में धुंआ देखा जा रहा है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस हमले पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पीएम मोदी से इस हादसे में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि काबुल से चिंताजनक खबर गुरुद्वारा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह के अनुसार करता परवान गुरुद्वारा में आतंकवादियों ने प्रवेश किया। गुरुद्वारे में रहने वालों में से कई लोगों की मौत हुई है।
Alarming news from #Kabul as per Gurnam Singh the president of Gurdwara, Karte Parwan armed militants have entered Gurudwara Sahib. As per him many of those residing in Gurdwara have been killed. Request to PM @narendramodi ji & @MEAIndia for immediate intervention. pic.twitter.com/D2rEB8bJYi
— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) June 18, 2022