ISIS ने काबुल में गुरुद्वारे पर हमले की ली जिम्मेदारी
काबुल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को सिखों के एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ली है। इस हमले में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई थी और सात घायल हुए थे। खलीज टाइम्स ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
संगठन ने अपने टेलीग्राम चैनल पर हमले की जिम्मेदारी ली, इसमें उन्होंने कहा कि हमला पैगंबर मोहम्मद पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का जवाब था। एक नेशनल टेलीविजन चैनल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता नुपूर शर्मा ने यह बात कही थी, जिसकी कई मुस्लिम-बहुल देशों ने निंदा की है।