PM Modi ने काबुल में गुरुद्वारे पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा, कहा- कायरतापूर्ण आतंकी हमले से हूं स्तब्ध
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में करते परवान गुरुद्वारे पर हुए आतंकवादी हमले की शनिवार को निंदा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि काबुल में करते परवां गुरुद्वारे पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले से स्तब्ध हूं। मैं इस बर्बर हमले की निंदा करता हूं और भक्तों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
बता दें कि, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारे पर अंधाधुंध फायरिंग की गई और कई विस्फोट हुए, जिनमें एक सिख सहित दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। विस्फोट के बाद गुरुद्वारे से जुड़ी कुछ दुकानों में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुद्वारे में सुबह की प्रार्थना के समय हमलावर परिसर में दाखिल हुए और अंधाधुध फायरिंग की। वहीं, अफगान सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक लदे एक वाहन को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोककर एक बड़ी घटना को टाल दिया। रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान सुरक्षा बलों ने तीन हमलावरों को मार गिराया।