BREAKING: अग्निपथ योजना को लेकर Fake News फैलाने पर सरकार का बड़ा एक्शन, 35 WhatsApp ग्रुप किए बैन
नई दिल्लीः देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर जारी हंगामें के बीच सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय ने अग्निपथ योजना और अग्निवीरपर फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुपों पर बैन लगाया है। हालांकि, इन ग्रुपों के बारे में या उनके एडमिनिस्ट्रेटर के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू की गई है। बता दें कि, देशभर में सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का कड़ा विरोध हो रहा है। बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे है। युवक सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ कर रहे है। इसी बीच अब संगठनों ने आज भारत बंद का एलान किया है। जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है।
भारत बंद के ऐलान के बाद आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने कहा है कि अगर कोई भी प्रदर्शनकारी हिंसा करता है, तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। इसके साथ ही मोबाइल, कैमरा, सीसीटीवी से हिंसा करने वालों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए गए हैं।