बेरेटिनी ने बरकरार रखा Queens Club Title, फाइनल में दी क्रोजीनोविच को मात
लंदन: इटली के दूसरी वरीयता प्राप्त माटियो बेरेटिनी ने रविवार को यहां फाइनल में फिलिप क्रोजीनोविच को हराकर ग्रास कोर्ट क्वींस क्लब खिताब बरकरार रखा। इससे वह विम्बलडन के लिए अच्छी तरह तैयार दिख रहे है जो 27 जून से शुरू हो रहा है। उन्होंने क्रोजीनोविच पर फाइनल में 7-5, 6-4 से जीत दर्ज की। वह इस तरह क्वींस क्लब में कई बार खिताब जीतने वाले खिलाड़ी लेटिन हेविट, एंडी रॉडिक, एंडी मरे, मारिन सिलिच और फेलिसियानो लोपेज की सूची में शामिल हो गए।