Bharat Band का पंजाब में असर: अमृतसर पुलिस ने शहर में बढ़ाई सुरक्षा, इन ट्रेनों को किया गया रद्द
अमृतसर: केंद्र की अग्निपथ योजना के प्रदर्शन में देशभर में बंद की कॉल दी गई है। इसका असर देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में देखने को मिलेगा। पुलिस और सुरक्षा बलों की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। वहीं बंद के दौरान अमृतसर पुलिस ने भी शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशन पर भी भारी गिनती में पुलिस तैनात की गई है। वहीं यूपी बिहार तक जाने वाली रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।