Agneepath Yojna के खिलाफ भारत बंद: पंजाब में High Alert, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, बढ़ाई गई सुरक्षा
चंडीगढ़: केंद्र की अग्रिनपथ योजना के खिलाफ युवाओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहे है। सरकार ने जबसे इस योजना का ऐलान किया है तबसे ही युवाओं द्वारा देश के अलग-अलग कोने में इसे लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं पंजाब में भी भारत बंद को लेकर हाई अलर्ट है। पुलिस की तरफ से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसे लेकर पंजाब के ADGP लॉ एंड ऑर्डर के पुलिस कमिश्नर और SSP को आदेश भी जारी किए हैं। वहीं प्रदर्शन वाली जगहों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।
वहीं प्रदेश में केंद्र सरकार से जुड़े ऑफिसों को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई है साथ ही फेक न्यूज को कंट्रोल में रखने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है। सेना से जुड़े संस्थानों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। इतना ही नहीं इस प्रदर्शन की वीडियोग्राफी करने को भी कहा गया है।