Kabul में आतंकवादी द्वारा मारे गए स्वर्गीय Swinder Singh की अंतिम अरदास में पहुंचे BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता RP Singh
नई दिल्ली : काबुल के गुरुद्वारा करते परवान में आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले में स्वर्गीय स्विंदर सिंह की मृत्यु हो गई। उनके अंतिम अरदास के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी, के ब्लॉक, तिलक नगर, नई दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह पहुंचे। इस बात की जानकारी उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दी है। उन्होंने लिखा, काबुल में आतंकवादी द्वारा मारे गए स्वर्गीय स्विंदर सिंह के अंतिम अरदास और भोग पर मेरी संवेदना।
Paid my condolences at Antim Ardas & Bhog of Late Swinder Singh who was killed by terrorist in Kabul.
Program was held at Gurudwara Sri Guru Arjan Dev ji, K Block, Tilak Nagar, New Delhi. pic.twitter.com/yMUMm7oW6x— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) June 20, 2022