गैंगस्टर Davinder Bambiha के गांव में चली गोलियां, किसान के घर के बाहर की गई अंधाधुंध फायरिंग
मोगा: पंजाब में फायरिंग, लूटपाट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं ताजा मामला मोगा से सामने आया है जहां बंबीहा गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किसान के घर के बाहर फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि हमलावरों की तरफ से किसान पर तकरीबन 10 से 12 राउंड फायर किए गए।
वहीं जिस किसान के घर के बाहर फायरिंग हुई उसका नाम तरलोचन सिंह बताया जा रहा है जो कि रोज की तरह सुबह उठा तो उसने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े हमलावरों ने उसे देखते ही गोलियां चलानी शुरु कर दी। हालांकि इस दौरान वह भाग कर अंदर आया और मुश्किलों से अपनी जान बचाई। वहीं किसान द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
कुछ दिनों से किसान को मिली थी धमकी
जानकारी के मुताबिक किसान से रंगदारी मांगी जा रही थी जिसे देने से किसान ने मना किया तो उसे धमकियां मिलनी शुरू हो गई। किसान द्वारा इसकी शिकायत भी पुलिस को दी गई थी।