National Herald Case: Rahul Gandhi से आज फिर ED करेगी पूछताछ, बड़े प्रदर्शन की तैयारी में Congress
नई दिल्लीः नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज पूछताछ करेगी। आज होने वाली पेशी पर कांग्रेस फिर से बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। कई कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे है। बता दें कि, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से अब तक लगभग 30 घंटों तक पूछताछ की गई है। राहुल से जवाबों से असंतुष्ट ईडी ने आज फिर तलब किया है। गौरतलब है कि, शुक्रवार को राहुल गांधी ने ईडी से अपनी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए 17 से 20 जून तक पूछताछ के लिए पेश होने से छूट देने का अनुरोध किया था।