भारत ने 100 से अधिक अफगान सिखों और हिंदुओं को दिया वीजा, Manjinder Sirsa ने गृहमंत्री Amit Shah का किया धन्यवाद
नई दिल्लीः काबुल के करते परवान गुरुद्वारे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने अफगानिस्तान में रह रहे 111 सिखों और हिंदुओं को वीजा दिया है। बीजेपी के वरिष्ठ सिख नेता मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट कर अफगान सिखों और हिंदुओं को वीजा देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया हैं।
उन्होंने अभार व्यक्त करते हुए ट्वीटर पर एक वीडियों संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के 111 सिखों और हिंदुओं को तेजी के साथ ई-वीजा के लिए अमित शाह जी को धन्यवाद। इस मुद्दे को प्राथमिकता देने के लिए विदेश मंत्रालय को भी धन्यवाद। उल्लेखनीय है कि शनिवार को काबुल में करते परवां गुरुद्वारे पर कल हुए आतंकवादी हमले में एक अफगान सिख श्रद्धालु मारा गया था। इस्लामिक स्टेट खुरान आतंकी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।