संगरूर उपचुनाव: Kamaldeep Kaur Rajoana के समर्थन में रैली, Nadampur पहुंचे SAD अध्यक्ष Sukhbir Badal
संगरूर: संगरूर उपचुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसे लेकर पार्टी अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की तरफ से लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। वहीं संगरूर उपचुनावों के लिए शिरोमणि अकाली दल से उम्मीदवार कमलदीप कौर राजोआना के समर्थन में चुनाव प्रचार किया जा रहा है। आज इसी संबंध में संगरूर के नादमपुर में समर्थन रैली रखी गई जिसमें अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल भी पहुंचे।