T20 Cricket: साउथ अफ्रीका के खिलाफ Bhuvneshwar Kumar ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
India vs South Africa: पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच का मैच बारीश के कारण 2-2 पर ड्रा हो गया। मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने भी इतिहास रच दिया और सबसे बड़े विनर बनकर उभरे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैच खेलें, जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए।
14.16 की औसत और 10.4 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने साल 2018 में भारत -अफ्रीका सीरीज के खिलाफ भी मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था। टी20 क्रिकेट में 2 बार यह खिताब पाने वाले वह पहले भारतीय तेज गेंदबाज है। पावरप्ले और डेथ ओवर्स के शानदार गेंदबाज भुवनेश्वर अपने शानदार प्रदर्शन से वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बड़े दावेदार भी बन गए हैं।