FIH Pro Hockey League 2022: हॉलैंड बना प्रो लीग हॉकी चैंपियन, भारत को तीसरा स्थान
रोटरडम: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की एफ.आई.एच. प्रो लीग हॉकी खिताब जीतने की उम्मीद रविवार को 2 चरण के मुकाबले के दूसरे मैच में हॉलैंड के खिलाफ 1-2 की हार के साथ टूट गई।
भारत को शनिवार को पहले मैच में भी हॉलैंड से शूट आऊट में 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि 60 मिनट के नियमित समय के बाद दोनों टीम 2-2 से बराबरी पर थी। हॉलैंड ने 14 मैच में 35 अंक के साथ पुरुष वर्ग का खिताब जीता जबकि अभी 2 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। ओलंपिक चैंपियन बैल्जियम की टीम 16 मैच में 35 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि भारत ने 16 मैच में 30 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।