Dainik Savera के पत्रकार Naresh Sharma बने पंजाब विधान सभा की प्रेस गैलरी कमेटी के अध्यक्ष, स्पीकर Kultar Sandhwan भी रहे मौजूद
चंडीगढ़ : दैनिक सवेरा के सीनियर पत्रकार नरेश शर्मा को पंजाब विधान सभा की प्रेस गैलरी कमेटी का सर्वसहमति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जबकि पत्रकार हरीश चंद्र बागावाला जनरल सेक्टरी एवं पत्रकार रमन जीत सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस दौरान पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां साथ मौजूद रहे ।