Agneepath Scheme: PM Modi ‘नए धोखे’ से सेना को कर रहे हैं कमज़ोर, इस योजना को सरकार को वापिस लेना ही होगा- Rahul Gandhi
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर अग्रनियथ योजना को लेकर सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने इस योजना को देश और सेना के साथ मोदी सरकार का नया धोखा करार देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि चीन की सेना हमारे हिंदुस्तान की धरती पर बैठी है। प्रधानमंत्री जी, सच्ची देशभक्ति सेना को मज़बूत करने में है लेकिन आप एक ‘नए धोखे’ से सेना को कमज़ोर कर रहे हैं। देश के भविष्य को बचाने के इस आंदोलन में, हम युवाओं के साथ हैं।
मैं फिर कह रहा हूं, आपको ‘अग्निपथ’ वापस लेना ही होगा।
चीन की सेना हमारे हिंदुस्तान की धरती पर बैठी है।
प्रधानमंत्री जी, सच्ची देशभक्ति सेना को मज़बूत करने में है लेकिन आप एक ‘नए धोखे’ से सेना को कमज़ोर कर रहे हैं।
देश के भविष्य को बचाने के इस आंदोलन में, हम युवाओं के साथ हैं।
मैं फिर कह रहा हूं, आपको ‘अग्निपथ’ वापस लेना ही होगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2022
बता दें कि, केंद्र सरकार की अग्रनियथ योजना को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। सभी विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। इसी बीच कांग्रेस भी बड़े स्तर की तैयारी में है। कांग्रेस लगातार जतंर-मतंर में इस योजना के खिलाफ धरना दे रही है।