Breaking : गिरफ्तार IAS अधिकारी Sanjay Popli के घर से 32 बोर पिस्टल और 72 कारतूस बरामद, Arms Act के तहत मामला दर्ज
चंडीगढ़ : विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किये गये आईएएस अधिकारी संजय पोपली के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत उनके सरकारी आवास से 72 कारतूस बरामद करने का मामला दर्ज किया गया है। इनमें से 41 राउंड 7.65 एमएम, 32 बोर और 30.22 राइफल के हैं। इस संबंध में सेक्टर 11 थाने में मामला दर्ज किया गया है।