पंजाबी गायक Guri की फिल्म Lover का चौथा गाना Rangreza 24 जून को होगा रिलीज, Atif Aslam ने दी आवाज
पंजाबी इंडस्ट्री के गायक गुरी की फिल्म लवर का चौथा रंगरेजा गाना 24 जून को शाम 6 बजे रिलीज होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। फैंस को गुरी की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। गुरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने का मोशन पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए गुरी ने साथ में लिखा है कि लवर्स मूवी का रंगरेजा सॉन्ग 24 जून ❤️को रिलीज हो रहा है गज़ब के वोकलिस्ट @atifaslam Paji🤞 पाजी के साथ काम करना मेरी खुशी है .. लवर्स मूवी की पार्टी होने के लिए धन्यवाद❤️
View this post on Instagram
इसके साथ ही आपको बता दें फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में गुरी के साथ रौनक जोशी,यशपाल शर्मा ,अवतार गिल ,रुपिंदर रूपी नज़र आएंगी। फिल्म को दिलशेर सिंह और खुशपाल सिंह द्वारा डायरेक्ट किया गया है। स्टोरी स्क्रीनप्ले गुरिंदर डिम्पी और म्यूजिक स्नाइपर ने दिया है। अब देखना ये बाकि है कि फिल्म को लोगो से कितना प्यार मिलता है। रंगरेजा गाना बॉलीवुड के मशहूर गायक आतिफ असलम ने गया है। और लिरिक्स बब्बू ने दिए हैं।