Rajpura: Swami Vivekanand College की बस हुई भयानक हादसे का शिकार, एक शिक्षक की मौत
राजपुरा : राजपुरा से पटियाला जाते समय ग्राम कौली के पास स्वामी विवेकानंद कॉलेज की बस बेकाबू हो कर सड़क के डिवाइडर को पार कर दो वाहनों से जा टकराई। बस में कॉलेज के शिक्षक मौजूद थे, जिसमें एक शिक्षक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक आई-20 कार भी बस की चपेट में आ गई, जबकि कार सवार बाल-बाल बच गए।