top small 2 पंजाब Breaking: पंजाब विधानसभा बजट सत्र: पंजाबी गायक Sidhu Moosewala को किया गया याद, दी गई श्रद्धांजलि June 24, 2022June 24, 2022 Janvi Bithal Budget session, Punjab Vidhan Sabha, Sidhu Moosewala Spread the Newsचंडीगढ़: पंजाब विधनासभा सत्र का आगाज हो चुका है। सेशन की शुरूआत आज सुबह 11 बजे गई। इस दौरान विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवां ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला सहित 11 दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मी की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।