Ranji Trophy Final: शतक बनाने के बाद भावुक हुए Sarfaraz Khan, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को यूं दी श्रद्धांजलि
बेंगलूर: मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक जड़कर दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दूसरे दिन लंच से पहले 190 गेंदों में शतक पूरा किया।
💯 for Sarfaraz Khan! 👏 👏
His 4⃣th in the @Paytm #RanjiTrophy 2021-22 season. 👍 👍
This has been a superb knock in the all-important summit clash. 👌 👌 #Final | #MPvMUM | @MumbaiCricAssoc
Follow the match ▶️ https://t.co/xwAZ13U3pP pic.twitter.com/gv7mxRRdkV
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 23, 2022
शतक तक पहुंचने के बाद भावुक हुए सरफराज ने अपनी उंगलियों को आसमान की ओर इशारा करते हुए मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी। बता दें, मूसेवाला अपने गानों के वीडियो और लाइव शो के दौरान भी इस सिग्नेचर स्टेप को करने के लिए जाने जाते थे। सरफराज (134) के शतक की बदौलत मुंबई के 374 रन बनाने के बाद मध्य प्रदेश ने वीरवार को रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन के अंत तक 1 विकेट के नुक्सान पर 123 रन बना लिए।