Draupadi Murmu को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने पर बोले Tarun Chugh, PM Modi का किया धन्यावाद
चंडीगढ़: देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। एनडीए की तरफ से उम्मीदवार बनाई जाने वाली द्रौपदी मुर्मू आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं उन्हें उम्मीदवार बनाने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यावाद किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि एक जमाना था जब बड़े बड़े कल्ब से राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए नाम तय होते थे लेकिन अब पीएम मोदी के नेतृत्व में उन्हें मौका मिल रहा है जिन्होंने समाज और देश के लिए पूरी लग्न से काम किया है। उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। बीजेपी ने तो देश को दो बड़े राष्ट्रपति दिए हैं। पहले एपीजे अब्दुल कलाम और दूसरे रामनाथ कोविंद और अब तीसरा मौका पीएम मोदी ने एक बेटी को दिया है।