BREAKING: Simranjit Singh Mann बने Sangrur लोकसभा सीट के सरताज, AAP को पछाड़ जीत की दर्ज
संगरूर: संगरूर उपचुनावों के नतीजों ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है। पंजाब विधानसभा में 92 सीटें लेने वाली आप इस बार जीत हासिल नहीं कर पाई। इसी सीट से शिअद अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत मान ने बड़ी लीड से जीत दर्ज की है। बड़े मार्जन की वोटों की लीड देते हुए सिमरनजीत मान ने आप के गुरमेल सिंह को पछाड़ दिया है।
बता दें कि सिमरनजीत सिंह मान दो बार मेंबर पार्लियामेंट रह चुके हैं और अब तीसरी बार वह अपने पुराने हल्के संगरूर से ही सांसद चुने गए हैं। इससे पहले वह 1989 में तरनतारन से चुने गए थे इसके बाद वह 1999 में संगरूर से ही सांसद चुने गए थे। अब उन्होंने फिर से इसी हल्का संगरूर से अपने प्रतिद्वंदी आप प्रत्याशी गुरमेल सिंह को पछाड़ कर जीत हासिल की है। सिमरनजीत सिंह मान हमेशा ही पंथक सोच पर कायम रहे हैं।