BREAKING: Sidhu Moosewala का गीत लीक होने का मामला, मानसा पुलिस ने दर्ज की FIR
मानसा\चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल गायक के गीत लीक मामले में मानसा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मूसेवाला के पिता की तरफ से इस संबंधी शिकायत की गई थी जिस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि हाल ही में रिलीज हुआ SYL गीत 20 तारीख को एक शख्स की तरफ से व्हाट्सएप ग्रुप में लीक कर दिया गया था। जिस संबंधी मानसा पुलिस को इसकी शिकायत दी गई थी। वहीं पुलिस ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि मूसेवाला का SYL शिकायत के बाद यूट्यूब से हटा दिया गया है।