अमृतसर: पेंट फैक्टरी में लगी भयंकर आग, हुए जबरदस्त धमाके, आस-पास की बिल्डिंग में भी महसूस हुई कंपन
अमृतसर: अमृतसर के फोकल पॉइंट में उस समय लोगों में अफरा-तफरी मच गई जब पेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। यह आग ब्राइट इंटरप्राइजेज में लगी। वहीं पड़ोस की फैक्टरी में सो रहे सुबोध कुमार ने बताया कि सुबह तकरीबन 5 बजे उन्हें धमाकों की आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो पेंट फैक्टरी में भयंकर आग लगी हुई थी। एक साथ तकरीबन 4 से 5 धमाके हुए। धमाके इतने जबरदस्त थे कि उनकी बिल्डिंग में भी कंपन महसूस की गई। इसके बाद तुरंत उन्होंने ब्राइट इंटरप्राइजेज के मालिक को इसकी जानकारी दी, इसके साथ ही उन्होंने फायर ब्रिगेड के नंबर पर भी फोन किया।
कैमिकल से भरी है पूरी फैक्टरी
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि पेंट फैक्टरी होने के कारण अंदर इथेनाइल भरा पड़ा है। फोम से स्प्रे किया जा रहा है। जैसे ही फोम व पानी का स्प्रे बंद करते हैं, आग फिर से भड़क जाती है। तीन घंटे में 10 से 12 गाड़ियां पानी व फोम की लग चुकी हैं।
आग पर काबू पाने में लग सकता है समय
फैक्टरी में कैमिकल होने के कारण आग पर काबू पाने में समय लग रहा है। फायर ब्रिगेड कोशिशों में जुटी हुई है। लगातार पानी की गाड़िया लाई जा रही हैं, कोशिश है कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके।