Punjab Vidhan Sabha सेशन का आज आखिरी दिन: सरकार लाएगी अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रस्ताव, वन MLA-वन पेंशन पर भी आएगा बिल
चंडीगढ़: इन दिनों पंजाब विधानसभा का सेशन चल रहा है जिसका आज आखिरी दिन है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज का यह सेशन काफी हंगामेदार होने वाला है। वो इसलिए क्योंकि सरकार के द्वारा केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाना है साथ ही वन MLA-वन पेंशन का बिल भी आएगा। इसके साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को केंद्र के अधीन करने के विरोध में भी प्रस्ताव लाया जा सकता है।
डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव
वही आज पंजाब विधानसभा के इस सेशन में डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव होगा। बता दें कि इन सभी मुद्दों पर सेशन में विरोधी पक्ष और सरकार में काफी गर्मा-गर्मी हो चुकी है। एक तरफ जहां विरोधियों और सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध किया गया वहीं सदन में बीजेपी इसके पक्ष में उतरती दिखाई दी। इतना ही नहीं सरकार जो वन MLA-वन पेंशन बिल लेकर आ रही है उसे गवर्नर बीएल पुरोहित लौटा दिया था और इसे विधानसभा में पास करवाकर भेजने को कहा था।