D-Mart की आय पहली तिमाही में लगभग दोगुनी बढ़ी
नयी दिल्ली : खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट की मालिक एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि 30 जून 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसकी परिचालन से एकल आय लगभग दोगुना बढक़र 9,806.89 करोड़ रुपये हो गई।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 5,031.75 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। कंपनी ने कहा, 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन से एकल आय 9,806.89 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने यह भी कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कोविड महामारी के तुलनात्मक रूप से कम प्रकोप के चलते उसे लाभ मिला। डी-मार्ट के स्टोरों की संख्या 30 जून 2022 तक 294 थी।