Hema Malini ने मुंबई के ट्रैफिक और गड्ढों से भरी सड़कों पर जाहिर किया दुख
इस समय बारिश की वजह से लोगों को हर जगह जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है और मुंबई में तो हर साल ही बारिश के दिनों में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं शहर का ट्रैफिक जाम भी आम जनता के लिए कई बार मुसीबत का सबब बन जाता है। अब दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मुंबई की सड़कों के गड्ढों और मुंबई के ट्रैफिक जाम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल हेमा मालिनी को भारी जाम का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से अपने घर तक पहुंचने के लिए वह दो घंटे तक फंसी रहीं। अभिनेत्री ने मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा- ‘मैं सोच भी नहीं सकती कि एक प्रेग्नेंट महिला किस तरह से मुंबई की गड्ढो वाली सड़कों पर ट्रेवल करेगी।’ हेमा मालिनी ने आगे बात करते हुए कहा, मैं एक मुंबईकर होने के नाते यह आपत्ति जता रही हूं, पुलिस का काम ट्रेफिक के कंट्रोल करना और सड़क पर चल रही सवारियों को गाइड करना है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि कैसे घर तक पहुंचने में उन्हें दो घंटे लगे।