Janhvi Kapoor ने उतारी हॉलीवुड एक्टर की नकल, Varun Dhawan ने शेयर किया मजेदार वीडियो
मुंबई: हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री जान्हवी कपूर की ‘बावल’ के सह-कलाकार वरुण धवन ने अभिनेत्री का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने भीतर के ‘फ्रेंड्स’ किरदार जेनिस को चैनल कर रही थीं। वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें जान्हवी एक कार की पिछली सीट पर बैठी दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री मूल रूप से मैगी व्हीलर द्वारा निबंधित चरित्र जेनिस की प्रतिष्ठित हंसी की नकल करते हुए दिखाई दे रही हैं।
View this post on Instagram
वरुण ने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘‘जान्हवी कपूर उर्फ जेनिस।’’ जान्हवी कपूर और वरुण की आने वाली फिल्म की बात करें तो उसका शीर्षक है ‘बावल’, ये नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित एक प्रेम कहानी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण कृति सनोन के साथ ‘भेदिया’ और श्रीराम राघवन की ‘एक्किस’ में दिखाई देंगे। वहीं जान्हवी कपूर ‘बावल’ के बाद ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।