देश में Covid-19 मामलों में 3.3% बढ़ोतरी, 24 घंटे में सामने आए 20,551 नए केस
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सक्रिय मामले 1114 कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,35,364 रह गई है। जबकि इस अवधि के कोरोना संक्रमण के 20,551 नए मामले सामने आए और 21,595 मरीज इस महामारी से मुक्त हो गए हैं। इस बीच देश में आज सुबह सात बजे तक 205.59 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 36,95,835 लोगों का टीकाकरण किया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20551 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,07,588 तक पहुंच गई जबकि इसके संक्रमण से 21595 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,34,45,624 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.50 और मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।
देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 110 कोविड परीक्षण किए गये हैं तथा अब कुल 87 करोड़ 71 लाख 60 हजार 646 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। देश के 37 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदशों में से 12 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े है तथा 23 में सक्रिय मामलों में कमी आई है जबकि दो केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख और लक्षद्वीप में सक्रिय मामलों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।