Aamir Khan ने बॉलीवुड की फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह की फैंस के साथ सांझा
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चढ़ा की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म में आमिर के साथ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी मुख्य रोल में नजर आएंगी। आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड की फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह बताई है। बॉलीवुड की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही हैं।
इसमें से ‘जर्सी‘,‘सम्राट पृथ्वीराज‘,‘धाकड़‘,‘अटैक‘,‘जयेशभाई जोरदार’और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्मों बॉक्स ऑफिस बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं,वही दूसरी तरफ साउथ की फिल्में जमकर कमाई कर रही है।सलमान खान से लेकर कई बड़े स्टार्स बॉलीवुड की फिल्मों के फ्लॉप होने के पीछे कारण को बता चुके है। अब इसी कड़ी नें आमिर खान ने भी इसको लेकर अपनी बात रखी है। आमिर खान ने बताया, ‘‘हमारे फिल्म मेकर्स ऐसी स्टोरी ले रहे है, जिसे देखने में इंडिया के लोग इंटरेस्टेड नहीं है। इन स्टोरी से लोग अपने आप को जोड़ नहीं पा रहे है। वही दूसरी तरफ साउथ की फिल्मों से दर्शक अपने आप जोड़ पा रहे है, जिसके चलते उनकी फिल्में काफी दमदार परफॉर्मेंस दे रही है। ’’