जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था संबंधी घटनाओं में 88 प्रतिशत से अधिक की आई कमी : पुलिस
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद पिछले 3 वर्षों के दौरान प्रदेश में कानून-व्यवस्था संबंधी घटनाओं में 88 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से सांझा किए गए आंकड़ों के अनुसार घाटी में 5 अगस्त, 2016 से 4 अगस्त, 2019 के दौरान कानून-व्यवस्था संबंधी कुल 3,686 घटनाएं दर्ज की गईं।
पुलिस के अनुसार ने कहा कि 2019 से पहले के 3 वर्षों में कश्मीर में कानून-व्यवस्था संबंधी घटनाओं में कुल 124 नागरिक मारे गए थे, जबकि उसके बाद से किसी भी नागरिक की मौत नहीं हुई है। पुलिस की ओर से सांझा किए गए आंकड़ों के अनुसार इसी प्रकार 5 अगस्त, 2016 से 4 अगस्त, 2019 तक ऐसी घटनाओं में पुलिस और सुरक्षाबलों के 6 जवानों की जान चली गई।