सराय पर लगाए Tax और बढ़ती महंगाई के खिलाफ राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे MP Gurjeet Aujla को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आज कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अब इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि सांसद गुरजीत औजला सहित पुलिस ने कई सांसदों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत के बाद औजला ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हम राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ रहे थे ताकि राष्ट्रपति जी को बताया जाए कि आम आदमी के लिए कितनी मुश्किलें आ रही हैं। गुरुघरों की सराय पर टैक्स लगा दिए गए हैं, सिलेंडर, खाने की चीजें, तेल, दूध बच्चों की पेसिंल सब महंगा कर दिया। इसी के विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे थे और राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे लेकिन वहां पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया है।