Sangrur: मस्तुआना साहिब पहुंचे CM Bhagwant Mann ने रखा Medical College का नींवपत्थर
संगरूर: मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपने संगरूर दौरे पर हैं। इस मौके उन्होंने संगरूर वासियों को और खासकर युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए संगरूर के नजदीक मस्तुआना साहिब में मेडिकल कालेज निर्माण का नींव पत्थर रखा। इस मौके सीएम मान ने कहा कि संत बाबा अतर सिंह जी की शिक्षा के संत माने गए हैं। उन्होंने उस जमाने में वो शिक्षा हासिल की जो हम आज भी अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं। उन्होंने लोगों को शिक्षा का ज्ञान बांटा। उन्होंने लोगों को यह सिखाया कि आने वाले समय में शिक्षा ज्यादा जरूरी होगी।वहीं इस दौरान सीएम मान ने 72वें वन महोत्सव का उद्घाटन भी किया।