जालंधर Rural Repid गाड़ियों को SSP Swarandeep Singh ने दी हरी झंडी, Helpline नंबर भी किया जारी
जालंधर : जालंधर दिहाती के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह की ओर से जिला जालंधर की आम जनता की सुविधा और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूरल रैपिड रिस्पॉन्स सिस्टम के उन्नयन को मंजूरी दी गई।
उन्होंने इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि पूरे जिले को व्यवस्थित रूप से बीट्स में बांटा गया है ताकि कंट्रोल रूम में आने वाली किसी भी कॉल को संभालने के लिए पुलिस पार्टी तुरंत जनता तक पहुंच सके। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 112/181 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।