अमृतसर: 188 ग्राम सोना छिपाकर एयरपोर्ट पहुंचा युवक, कस्टम विभाग को इस तरह हुआ शक, मौके पर किया काबू
अमृतसर: अमृतसर एयरपोर्ट पर आए दिन कस्टम विभाग द्वारा सोने की तस्करी करने वालों को काबू किया जा रहा है। वहीं अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां आरोपी अपने गुप्तांग में करीब 188 ग्राम सोना छिपाकर एयरपोर्ट पहुंचा। हालांकि उसे कस्टम विभाग ने काबू कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से अमृतसर पहुंचा था। वह करीब 10 लाख रुपए का सोना अपने शरीर में छिपाकर पहुंचा। हालांकि वह तब पकड़ा गया जब सिक्योरिटी चेक, मेटल डिटेक्टर व फिजिकल तलाशी के बाद एक्स-रे में कस्टम विभाग को कुछ गड़बड़ी लगी। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों की तरफ से जांच की गई तो व्यक्ति से तकरीबन 188 ग्राम सोना मिला जो उसने अपने शरीर में छुपाया हुआ था।
आरोपी व्यक्ति ने अपनाया यह पैंतरा फिर भी पकड़ा गया
बताया जा रहा है कि व्यक्ति सोने की पेस्ट बनाकर आया था ताकि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कोई इसे पकड़ा ना सके। लेकिन एक्स-रे में आने के बाद उसका यह राज खुल गया। जिसके बाद कस्टम विभाग ने आरोपी को पकड़ लिया। वहीं जब्त किए गए सोने की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए बताई जा रही है।