दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री Bhagwant Mann, अहम कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, नीति आयोग की बैठक में भी होंगे शामिल
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री भगवंत अपने चार दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। खबर आ रही है कि वह दिल्ली के कपूरथला हाउस पहुंच चुके हैं। वहीं सीएम मान ने दिल्ली रवाना होने से पहले एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें सीएम ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की गवर्निंग कौंसिल की मीटिंग का वह हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने मुख्यमंत्र रहते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत चन्नी को बुलाया था लेकिन वह नहीं गए। लेकिन अब मैं उसका हिस्सा बनूंगा। बता दें कि नीति आयोग की मीटिंग दो दिन की है। जिसमें सीएम मान पंजाब से जुड़ी हर समस्या को आयोग के सामने रखेंगे।