पंजाब का मान: Common Wealth में Bronze Medal लेने वाले Lovepreet पहुंचे अमृतसर, परिजनों ने ढोल नगाड़ों के साथ किया स्वागत
अमृतसर: कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में पुरुषों की 109kg कैटगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लवप्रीत का आज अमृतसर में जोरदार स्वागत हुआ। पंजाब के मान लवप्रीत के स्वागत के लिए परिजन मिठाईयां और ढोल लेकर पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने भांगड़ा किया और फूलमाला लेकर लवप्रीत का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं इस दौरान लवप्रीत भी बेहद खुश दिखाई दिए। लोगों व परिजनों का प्यार देख वह फूले न समाए। आईए आपको दिखाते हैं उनके स्वागत की कुछ खूबसूरत तस्वीरें…
बता दें कि लवप्रीत सिंह ने स्नैच में अपने तीसरे प्रयास में 163kg और क्लीन एंड जर्क के अपने तीसरे अटेम्प्ट में 192 किग्रा वजन उठाया। इस तरह कुल 355kg वजन उठाकर उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी लवप्रीत को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सम्मान राशि देने का ऐलान किया था।