UP : मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, जांच के लिए बनाई गई टीमें
बिजनौर (उत्तर प्रदेश) : बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर के पुजारी बेगराम की शनिवार तड़के कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बेगराम लगभग 20 वर्षों से अपनी पत्नी जावित्री के साथ मनोकामना मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करते थे। शनिवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे पुलिस को अज्ञात बदमाशों द्वारा उन्हें डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल करने की सूचना मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बेगराम को अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान बेगराम की चीख-पुकार सुनकर उनकी पत्नी बाहर आई, जिसके बाद बदमाश भाग गए। पुलिस के अनुसार घटना की जांच के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं।