उपराष्ट्रपति चुनाव आरंभ, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्ण ने डाला वोट
नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह संसद भवन में मतदान शुरू हो चुके हैं। वोटों की गिनती आज ही की जाएगी और देश का अगला उपराष्ट्रपति का नाम घोषित किया जाएगा। बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त होने के एक दिन बाद यानि 11 अगस्त को नए उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी ने वोट डालकर शुरूआत की। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्णव भी उपराष्ट्रपति के लिए वोट डालने पहुंचे। इसके अलावा भाजपा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह, टीआरएस सांसदों और वाईएसआरसीपी के रघु राम कृष्ण राजू ने भी मतदान किया।