AAP ने PM Modi के जन्मदिन पर साधा निशाना, पंजाब BJP के IT wing & Social Media Head, Rakesh Goel ने की निंदा
चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर आम आदमी पार्टी ने तंज भरा ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दीं। जिसके बाद पंजाब बीजेपी के आईटी विंग और सोशल मीडिया हेड, राकेश गोयल ने इस की निंदा की। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ये है देश के प्रधानमंत्री के लिए आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल की सोच। शर्म आनी चाहिए और एक बात और बताओ देश तुम्हारी इस घिनौनी हरकत को कभी भूलेगा नहीं।
ये है देश के प्रधानमंत्री के लिए @AamAadmiParty और @ArvindKejriwal कि सोच।
शर्म आनी चाहिए और एक बात और बताओ देश तुम्हारी इस घिनौनी हरकत को कभी भूलेगा नहीं। pic.twitter.com/XKsZhsCeNv— Rakesh Goel (@rakeshgoelbjp) September 17, 2022